CSK vs RR : टॉस जीतकर धोनी ने लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, कोरोना से उबरे रितुराज को मिला मौका

By: Ankur Tue, 22 Sept 2020 7:29:26

CSK vs RR : टॉस जीतकर धोनी ने लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, कोरोना से उबरे रितुराज को मिला मौका

आज इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा मैच हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होने जा रहा हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ की राजस्थान टीम का यह पहला मैच हैं लेकिन धोनी की टीम पहला मैच जीतकर आई हैं और आज दूसरा मैच हैं। आज का मैच शारजाह में खेला जा रहा है। सीएसके ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टीम में विदेशी खिलाड़ी शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन और लुंगी एनगिडी को मौका मिला। टीम में चोटिल अंबाती रायडू की जगह रितुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया। वहीं, रॉयल्स टीम में कप्तान स्टीव स्मिथ समेत टॉम करन, जोफ्रा आर्चर और डेविड मिलर विदेशी खिलाड़ी हैं।

कोरोना को मात देने वाले रितुराज टीम में शामिल

चेन्नई के रितुराज कोरोना को मात देकर टीम में शामिल हुए हैं। हाल ही में उनकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। दरअसल, टूर्नामेंट से पहले चेन्नई के रितुराज और दीपक चाहर समेत 13 लोग संक्रमित पाए गए थे। रितुराज को छोड़कर सभी लोग पहले ही ठीक हो चुके थे। दीपक तो इस सीजन का पहला मैच भी खेल चुके हैं।

सिर में चोट के बाद स्मिथ की वापसी

वहीं, रॉयल्स का इस सीजन में यह पहला मैच है। इसमें टीम अपने रेग्युलर कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ उतरी है। इसी महीने स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान सिर में बॉल लगने से चोटिल हो गए थे। इस कारण वे इंग्लैंड में वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।

बटलर और स्टोक्स मैच में नहीं खेले

राजस्थान रॉयल्स के की-प्लेयर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। बटलर बायो-सिक्योर माहौल से हटकर परिवार के साथ यूएई पहुंचे थे। इस कारण वे 6 दिन क्वारैंटाइन में बिताएंगे। वहीं, स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर है। इस कारण वे उनका इलाज कराने के लिए क्राइस्टचर्च में हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : बीस करोड़ से ज्यादा दर्शकों के साथ पहले मैच ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

# IPL 2020 : आज होगी CSK और RR में भिडंत, यह हो सकती हैं संभावित एकादश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com